ABDM | डिजिटल हेल्थ कार्ड | आयुष्मान भारत डिजिटल मिशन रजिस्ट्रेशन | आयुष्मान भारत मिशन | नेशनल डिजिटल हेल्थ कार्ड
भारत सरकार के केन्द्रयि मंत्री मण्डल समिति द्वारा ABDM (आयुष्मान भारत डिजिटल मिशन) के क्रियान्यवन के लिए अनुमति प्रदान की है। ABDM (आयुष्मान भारत डिजिटल मिशन) के सफल क्रियान्यवन हेतु कुल 1‚600 करोड़ रूपये का बजट दिया गया है‚ जिसे कुल 05 वर्षों में खर्च किया जाना है।
इस योजना के तहत हर नागरिक का एक ABHA कार्ड बनायेगी। ABHA कार्ड आधार कार्ड की तरह से दिखायी देगा। इस कार्ड में आपके स्वास्थ्य से संबन्धित डेटा स्टोर होगी। कार्ड में 14 अंकों का यूनिक नंबर होगा। जिसकी सहायता से डाक्टर या मरीज स्वास्थ्य से संबन्धित पुराने रिकार्ड को देख सकेंगे। मरीज से जुड़े स्वास्थ्य पुराने रिकार्ड को देखने के लिए मरीज का सहमति लेना आवश्यक होगा। इस कार्य को रजिस्टर्ड डाक्टर‚ नर्स‚ पैरामेडिकल स्टाफ ही कर सकेंगे।
ABHA कार्ड का असर यह होगा कि मरीज को डाक्टर के पास इलाज कराने से पूर्व पुरानी फाइलों को दिखाने की आवश्यकता नहीं होगी। ABHA नंबर के माध्यम से ही डाक्टर या अस्पताल मरीज का पुराना स्वास्थ्य इतिहास देख सकेंगे। डाक्टर मरीज का स्वास्थ्य इतिहास देखकर बेहतर इलाज कर सकेगा। इसके साथ ही मरीज किस–किस प्रकार का सहकारी सहायता प्राप्त कर रहा हैॽ क्या मरीज को आयुष्मान भारत के माध्यम से ईलाज का लाभ मिल रहा हैॽ इस प्रकार से ABHA कार्ड मरीज और डाक्टर दोनों का ही बेहद मदद करने वाला डिजिटल कार्ड साबित होगा।
इस योजना के अन्तर्गत रजिस्ट्रेशन कराये हुए व्यक्ति को एक Health ID Card दिया जायेगा। इसी आईडी में उस व्यक्ति का मेडकिल डाटा सुरक्षित किया जायेगा। आयुष्मान डिजिटल मिशन के तहत डाक्टर‚ अस्पताल आदि सभी डिजिटल प्रक्रिया के माध्यम से एक सर्वर से जुड़े रहेंगे। डाक्टर⁄अस्पताल Health ID Card पर अंकित 14 अंकों के यूनिक नंबर के माध्यम से मरीज के मेडिकल इतिहास को चेक कर सकेंगे।
ABHA हेल्थ आईडी कार्ड का डाटा क्लिनिक्स तथा हास्पिटल के साथ ही मेडिकल स्टोर तथा मेडिकल इंश्योरेंस करने वाली कंपनियों से भी साझा किया जायेगा। यह प्रक्रिया पूरी तरह डिजिटल होगी और साझा किये गये डाटा की गोपनियता का विशेष ध्यान रखा जायेगा। राष्ट्रीय स्वास्थ्य प्राधिकरण (NHA) आयुष्मान भारत डिजिटल मिशन (ABDM) के माध्यम से इस प्रक्रिया को कन्ट्रोल करेगा।
डिजिटल स्वास्थ सुविधा की रूपरेखा तैयार कर उसे एकत्रित करना का कार्य नेशनल डिजिटल हेल्थ मिशन के तहत किया जा रहा है। इसके अन्तर्गत कई ऐसे कार्य करने का प्रयास किया जा रहा है‚ जिससे स्वास्थ्य के क्षेत्र में सुधार लाया जा सके।
ABHA हेल्थ आई कार्ड नेशनल डिजिटल हेल्थ मिशन के प्रमुख कार्याें में से एक है। ABHA हेल्थ आई कार्ड में व्यक्ति के स्वास्थ्य से संबन्धित डेटा जैसे इलाज के दौरान किये गये टेस्ट रिपोर्ट‚ मेडिकल सलाह‚ ईलाज‚ दवा आदि सभी का व्यौरा सुरक्षित किया जायेगा।
इस योजना के सफल क्रियान्यवन से टेली मेडिसिन जैसी तकनीकों का उपयोग आसानी से किया जायेगा। डिजिटल स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ समान रूप से सभी के लिए उपलब्ध कराने का प्रयास किया जायेगा।
सरकार का मानना है कि को–विन और आरोग्य सेतु जैसे एप्प यह सिद्ध करते हैं कि स्वास्थ्य इकोसिस्टम में डिजिटल प्रणाली को अपना कर स्वास्थ्य चिकित्सा प्रणाली को अधिक प्रभावी किया जा सकता हैं डिजिटल स्वास्थ्य प्रणाली तक नागरिकों की पहुंच ने चिकित्सा के क्षेत्र में संजीवनी की तरह से काम किया है।
इसे भी पढ़ेंः Windows 11 update: For Microsoft old windows computers
डिजिटल सैंडबाक्स प्रयोगकि तौर पर शुरू किया जा चुका है। एक रिपोर्ट के अनुसार फरवरी 2022 तक 176903501 आयुष्मान भारत हेल्थ अकाउंट बनाये जा चुके हैंं तथा अब तक 10114 डॉक्टरों एवं 17319 स्वास्थ्य सुविधाओं को ABDM (Ayushman Bharat Digital Mission) के तहत राजिस्टर्ड किया जा चुका है।
ABDM प्रभावी स्वास्थ्य सुविधाओं को समान रूप से सभी के लिए उपब्ध कराने के लिए साक्ष्यों पर आधारित परिणाम प्रदान कर रहा है। जिससे स्वास्थ्य क्षेत्र में नवाचार देखने को मिलेगा।
पायलट प्रोजेक्ट कुल 06 केन्द्र शासित प्रदेशों (दादरा एवं नगर हवेली‚ दमन दीव‚ चंडीगढ़‚ लद्दाख‚ पाण्डुचेरी‚ लक्षदीप एवं अंडमान निकोबार दीप समूह) में शरू किया गया था‚ जिसे अब पूरा किया जा चुका हैं। तथा देश के अन्य राज्यों में इसे लगू कर दिया है।
ABHA (आयुष्मान भारत स्वास्थ्य खाता) नंबर व्यक्ति के स्वास्थ्य से संबन्धित इतिहास को डिजिटल मोड में सुरक्षित करने और आवश्कता के समय पर एक्सेस करने हेतु त्वरित विकल्प के रूप में कार्य करता है। ABHA नंबर हेल्थ सेवा प्रादाताओं के साथ आपके स्वास्थ्य से संबन्धित डेटा को आपके की अनुमति के आधार पर साझा करता है। ABHA आपके स्वास्थ्य से जुड़े सभी पहलुओं जैसे रिपोर्ट‚ बीमार‚ निदान‚ दवा‚ डाक्टर‚ अस्पताल‚ समय आदि का व्यवस्थित रिकार्ड रखता है।
इस विकल्प के माध्यम से विभिन्न प्रकार के चिकित्सा सेवा उपलब्ध कराने वाले चिकित्सा संस्थान जैसे अस्पताल‚ क्लिनिक‚ लैब‚ फार्मेसी आदि रजिस्ट्रेशन करा कर ABDM के तहत संचालित होने वाली सभी सुविधाओं का लाभ प्राप्त कर सकते हैंं। सरकारी या गैर सरकारी क्षेत्रों में काम करने वाले स्वास्थ्य सेवा संस्थान इस प्रक्रिया के अन्तर्गत रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं।
आभा एप्प व्यक्ति के स्वास्थ्य से संबन्धित जानकारी को एलेक्ट्रानिक मोड में सुरक्षित रखता है। यह पूरी तरह से निजी‚ सुरक्षित और गोपनीय होता है। ABHA नंबर जिस भी व्यक्ति का है‚ उसके सहमति से ही आभा नंबर के अंदर सुरिक्षत डेटा को शेयर अथवा डिलीट किया जा सकता है।
सरकारी अथवा गैर सरकारी चिकित्सक इस विकल्प का उपयोग कर अपना राजिस्ट्रेशन करा सकते हैं। रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया पूर्ण हो जाने के पश्चात चिकित्सकों को ABDM के तहत संचालित होने वाली व्यापक सुविधाओं का लाभ होगा। इस विकल्प के अन्तर्गत आधुनिक अथवा पारंपरिक दोनों ही प्रकार के चिकित्सक रजिस्ट्रेशन करा सकते हैंं।
इस सुविधा के अन्तर्गत स्वास्थ्य सेवा प्रदाता और मरीज दोनों के मध्य अप्वाईंटमेंट बुकिंग‚ टेलीकन्सल्ट एवं अन्य स्वास्थ्य सेवाओं को डिजिटल रूप में एक्सेस करने की अनुमति मिलेगी।
इसे भी पढ़ेंः How to remove junk files from your computer? अपने कंप्यूटर से जंक फ़ाइलें कैसे हटाएं?
Ayushman Bharat Health Account (ABHA) नंबर ABDM के तहत जारी किया जा रहा है। इस कार्ड में नागरिकों के स्वास्थ्य से संबन्धित सभी रिकार्ड दर्ज किये जायेंगे। जिसका प्रयोग उपचार के दौरान स्वास्थ्य सेवा प्रदाता कंपनियों द्वारा किया जायेगा। इससे बेहतर इलाज करने में सफलता मिलेगी। स्वास्थ्य रिकार्ड का ब्यौरा आनलाईन उपलब्ध होने से टेली मेडिसिन जैसे विश्वस्तरीय स्वास्थ्य सुविधाओं का लाभ नागरिकों को समान रूप से बड़ी ही आसानी से प्राप्त हो सकेगा।
इसे भी पढ़ेंः Remove.bg : Super Useful bg remover for image
इसे भी पढ़ेंः How to Make a Offline PDF File | आफलाईन PDF फाईल कैसे बनाये | 100% Free
आयुष्मान भारत डिजिटल मिशन से संबन्धित किसी भी प्रकार की समस्या के लिए दिये गये पते पर पत्राचार के माध्यम से सम्पर्क किया जा सकता है। इसके अलावा टोल फ्री नंबर पर काल करके भी समस्या से अवगत कराया जा सकता है। Email के माध्यम से भी सम्पर्क किया जा सकता है। इसके सोसलमीडिया पेज जैसे फेसबुक‚ ट्वीटर‚ इंस्टाग्राम अदि पर विजिट करके भी सम्पर्क किया जा सकता हैं।
इसे भी पढ़ेंः Certificate of Search: भार मुक्त प्रमाण-पत्र/बारह साला क्या है, इसकी आवश्यकता क्याें पड़ती है | How to apply ?
राष्ट्रीय विज्ञान ओलंपियाड (NSO) विज्ञान के प्रति जुनूनी युवा शिक्षार्थियों के लिए एक रोमांचक आयोजन…
JSSC CGL Admit Card 2024 Download: झारखंड कर्मचारी चयन आयोग (JSSC) 2024 में संयुक्त स्नातक…
Rajasthan State Open School यानि (RSOS) RSOS Result 2024 जारी हो गया है। यदि आपने…
SSC CHSL (कर्मचारी चयन आयोग संयुक्त उच्चतर माध्यमिक स्तर) परीक्षा सरकारी नौकरी चाहने वालों के…
रेलवे भर्ती की तैयारी कर रहे अभ्यर्थियों के खुशखबरी यह है कि नयी भर्ती के…
ADRE Admit Card 2024 आज जारी हो गया है। ऐसे उम्मीदवार जिन्होंंने पूर्व में असम…