More

Aa Ki Matra Ke Shabd | आ की मात्रा वाले शब्द – 2024

इस पोस्ट में विस्तृत रूप में Aa Ki Matra Ke Shabd दिये गये हैं। इसके साथ ही बच्चों को स्वर का ज्ञान कराने हेतु प्रैक्टिस वर्क बुक भी दिया गया है। जो आपके बच्चों को आ की मात्रा वाले शब्दों को समझने में उनकी मदद करेगा।

यदि मात्रा नहीं होगा तो शब्दों का निमार्ण होना सीमित हो जायेगा। यही कारण है कि बच्चों को विद्यालयों⁄स्कूलों में शुरूआत से ही भाषा एवं शब्दों के विषय में यानी L.K.G./U.K.G. की कक्षाओं से ही शब्दों एवं मात्राओं की जानकारी प्रदान करना शुरू कर दिया जाता है। यदि मात्रा की बात करें तो हिन्दी वर्णमाला में कुल 11 प्रकार की मात्राएं पायी जाती हैं। इन मात्राओं में ʺअʺ‚ ʺआʺ‚ ʺइʺ‚ ʺईʺ‚ ʺउʺ‚ ʺऊʺ‚ ʺएʺ‚ ʺऐʺ‚ ʺओʺ‚ ʺऔʺ‚ ʺअंʺ‚ ʺअःʺ एवं ʺऋʺ की मात्राएं प्रमुख है। इन मात्राओं को स्वर के रूप में जाना जाता है।

ʺआʺ की मात्रा हिन्दी वर्णमाला में दूसरे नंबर की मात्रा के रूप में जाना जाता है। इस पोस्ट में हम लोग ʺआʺ की मात्रा के प्रयोग एवं उसके उपयोग के बारे में विस्तृत रूप से जानेंगे। इसके साथ ही दो अक्षर वाले शब्द एवं तीन अक्षर वाले शब्द तथा चार अक्षर वाले शब्द को पढ़कर एवं चित्र के माध्यम से भी समझने का प्रयास करेंगे।

कृपया बच्चों को समझायें कि ʺआʺ की मात्रा लगाने से किस प्रकार के स्वर का उच्चारण होगा। बच्चों को इस प्रकार समझायें कि ʺआʺ की मात्रा लगाने से किस प्रकार का उच्चारण होता है। अक्षरों के आगे मात्रा लगाना, नीचे दिये गये शब्दों के माध्यम से समझायें।

ʺआʺ की मात्रा वाले शब्दों को पढ़िये | Aa Ki Matra Ke Shabd

ʺआʺ की मात्रा वाले शब्दों का उच्चारण करिये

आमआगतालगायसास
हारजालनाकहाथपास
गालमानजानदानखान
हालनालबालदालखास
आनबानशानमानबाढ़
गाजकालपालपाठबाद
चारआठसातनातपार
बातहाथजातपातआर
नारबारकारतारधान
आमपानकाटजाटजाप
सालरामझागबागनाप
बाघबामवाकयाकचाक
धानधारधायनायरात
नासनाजजामझामसाथ
शामदामभागजागराख
Aa Ki Matra Ke Shabd

आ की मात्रा वाले शब्द की प्रैक्टिस हेतु वर्कशीट नीचे दिया गया है। जिस पर मात्र एक Click कर डाउनलोड किया जा सकता है। इसके बाद उसे प्रिंट कराकर अपने बच्चों को लिखने एवं पढ़ने हेतु प्रोत्साहित करें। दिया गया वर्कशीट बिल्कुल ही फ्री है। आपको बता दें कि इस प्रकार का वर्कशीट बुक किसी दुकान से खरीदने पर 50 रूपये से लेकर 100 रूपय तक कीमत चुकाना होता है लेकिन यहां पर दिया गया वर्क बुक आपको मिलेगा पूरी तरह से निःशुल्क।

Aa Ki Matra Ke Shabd का वर्कबुक नये रूप में डाउनलोड करें


इस कालम में उपर दिये गये वर्कशीट से भिन्न प्रकार का वर्कशीट उपलब्ध कराया गया है। जिसे बच्चों के लिए ʺआʺ की मात्रा के अभ्यास हेतु बहुत उपयोगी माना गया है। इस पोस्ट में दिये गये वर्कशीट का अधिक से अधिक प्रयोग करने पर बच्चों की समझ में अतुलनीय बृद्धि दर्ज हो सकेगी। एक बार फिर आपको अवगत कराना चाहते है कि इस प्रकार के वर्कशीट का बाजार मूल्य 10 रूपये से लेकर 100 रूपये तक हो सकती है। यहां शिक्षा के दृष्टिगत पूरी तरह से निःशुल्क उपलब्ध कराया जा रहा है। आप अपने पाल्यों के लिए अधिक से अधिक वर्कशीट का प्रयोग कराकर उनके ज्ञानवर्धन में उनकी सहायता कर सकते हैं।

कुछ अन्य ʺआʺ की मात्रा वाले शब्द

गायगाजरहाथ गमलामामला
नावराहहाथतालताला
बादलदालकागजअनारबरसा
गजरागरजापाननानानाक
नारदशारदागातागायकनायक
बाजाबजाअनारकनालसादर
चादरबादलसागरदावतकहावत
सामचारशरारतबरसातमालामललखराज
वनराजनाहकनहानाबहानासताना
जतानामनानारूलानाजमानाहराना
बचानागरमानासमझनासमझनाजगना
जगानापहननापहनानाराजाराज
शरमानाघबरानापछतानाहरजानापहाड़
चढ़नाबरसागाजरखानामाला
काठतामझामतामझामगाना
Aa Ki Matra Ke Shabd

बच्चों के लिए Aa Ki Matra Ke Shabd का वर्कबुक डाउनलोड कर प्रैक्टिस करायें।


आ की मात्रा से बनने वाले दो अक्षरों वाले शब्द

न + T + ल = नालज + T + ल = जालक + T + ल = कालह + T + ल = हाल
ब + T + ल = बालप + T + ल = पालह + T + र = हारज + T + र = जार
त + T + ल = तारच + T + ल = चालच+ T + र = चारक + T + र = कार
घ + T + म = घामध + T + म = धामन + T + म = नामघ + T + ट = घाट
प + T + ल = पालप + T + ट = पाटछ + T + ल = छालछ + T + त्र = छात्र
ब + T + त = बातन + T + त = नातक + T + ट = काटर + T + त = रात
ज + T + ब = जाबक+ T + न = कानर + T + म = रामह + T + थ = हाथ
भ+ T + ग = भागभ + T + र = भारज + T + न = जानद+ T + ब = दाब
द+ T + न = दानश + T + न = शानल + T + त = लातस + T + थ = साथ
ह + T + र = हारथ+ T + र = थारन+ T + ज = नाजन + T + ग = नाग
ख + T + क = खाकर + T + क = राकद + T + ल = दालन + T + थ = नाथ
म + T + र = मारच + T + ल = चालड + T + क = डाकझ + T + क = झाक
त + T + क = ताकब + T + म = बामअ + T + ग = आगब + T + ग = बाग
ज + T + ब = जाबन + T + व = नावज + T + ब = जाबअ + T + म = आम
स + T + ल = सालच + T + क = चाकह + T + क = हाकग + T + ल = गाल
Aa Ki Matra Ke Shabd

आ की मात्रा से बनने वाले तीन अक्षरों वाले शब्द

न + T + र + द = नारदग + T + र + द = गारदच+ T + ल + क = चालक
त + T + क + त = ताकतन + T + ह + क = नाहकस + T + ग + र = सागर
ज + T + क + र = जाकरख + T + क + र = खाकरह + म + T + र + T = हमारा
ग + व + T + र = गवारच + T + ल + T + क = चालाकच + T + व + ल = चावल
द + T + व + त = दावतअ + T + क + र = आकरन + ह + T + न = नहान
म + T + ख + न = माखनस + T + व + न = सावनज + व + T + न = जवान
क + र + T + र = करारक + T + र + ण = कारणह + T + ल + त = हालत
क + T + ज + ल = काजलब + T + व + न = बावनह + ज + T + र = हजार
स + T + क + T + र = साकारक + T + म + न + T = कामनाथ + T + म + न + T = थामना
क + T + ल + म = कालमम + ल + T + ल = मलालह + T + क + र = हाकर
ग + T + ज + र = गाजरत + T + क + त = ताकतज + ह + T + ज = जहाज
अ + T + स + न = आसनक + T + य + ल = कायलक + T + य + म = कायम
ग + T + य + न = गायनप + T + र + स = पारसम + T + न + क = मानक
म + T + न + व = मानवद + T + न + व = दानवस + T + व + न = सावन
क + T + य + ल = कायलब + T + ल + क = बालकन + T + ट + क = नाटक
Aa Ki Matra Ke Shabd

पढ़ने का अभ्यास करिये–

नाना टमाटर खाकर घर पर आए। लाल टमाटर खाना। राजा घर जाकर टमाटर ला। हाथ साफ कर टमाटर खाना। टमाटर खाकर बलवान बन। गाजर काट कर खाना। हर बार खाकर हाथ साफ कर।

काजल छत पर मत जा। घर पर जाकर छाता ला। आकाश पर बादल छाया। बादल झमाझम बरस रहा। छाता लगा। बाजार जा। पाठशाला छाता लगाकर जा। पापा मामा का कहना मान। चाचा बाजार जा । बाजा ला। राजा बाजा बजाकर नाच।

देखिये और पढ़िये

आममाला
नामनाला
दामजाला
जामताला
शामकाका
गालपापा
आगदादा
नाकमामा
तालनाना
चारचाचा
आठछाता
गायपाता
जालनाता
साललाता
मालखाता
हारगाता
हातादाता
Aa Ki Matra Ke Shabd

इसे भी पढ़ेः

Admin

Recent Posts

SSC CHSL SYLLABUS – परीक्षा पैटर्न और तैयारी की पूरी जानकारी हिन्‍दी में

आज मैं आपके साथ SSC CHSL SYLLABUS और एग्जाम पैटर्न की गहराई से चर्चा करूँगा।…

2 weeks ago

NEET Syllabus 2025: पूरी जानकारी हिंदी में | SarkariFriend.com

आज हम बात करने वाले हैं NEET Syllabus 2025 की। अगर आप मेडिकल की तैयारी कर रहे…

2 weeks ago

Madhya Pradesh Police Final Result Declared: कैसे चेक करें परिणाम और अगले चरण की तैयारी

यह पोस्‍ट Madhya Pradesh police Final Result Declared होने के बारे में है। सुबह जैसे…

3 weeks ago

RRB Technician Result 2025 की पूरी जानकारी: जानिए कैसे देखें अपना रिजल्ट और क्या है अगला स्टेप

RRB Technician Result 2025 की पूरी जानकारी और मेरा पहला अनुभव और आपकी चिंताओं का समाधान:…

3 weeks ago

Police Constable requirement 2025: 19 हजार पदों पर नौकरी का सुनहरा मौका

इस पोस्‍ट में Police Constable requirement 2025 से जुड़ी जानकारी सरलतम भाषा में देने की…

3 weeks ago

ECHS Recruitment 2025 |HEALTH SCHEME (ECHS) भर्ती 2025

ECHS Recruitment 2025 भर्ती की कुछ बातें। कुछ कर्तव्य वर्दी उतारने के बाद भी हमारे…

4 weeks ago