Sainik School Amethi Recruitment 2024

Summary— Sainik School Amethi Recruitment Details – आवेदन की प्रक्रिया आफलाईन – अंतिम तिथि: 22.06.2024

पद का नामः TGT (Maths),TGT (Social Science), TGT (General Science), TGT (Hindi), Art Master, Lab Assistant (Science Lab), Librarian, Counselor & Medical Officer

विभाग का नामः Sainik School Amethi, Kauhar, Shahgarh, Distt-Amethi (UP), Pincode-227411
कुल पद – 11

Sainik School Amethi Recruitment Details–
सैनिक स्कूल सोसाईटी द्वारा रक्षा मंत्रालय अधीन सैनिक स्कूल अमेठी में TGT (Maths),TGT (Social Science), TGT (General Science), TGT (Hindi), Art Master, Lab Assistant (Science Lab), Librarian, Counselor & Medical Officer के पदों पर सीधी भर्ती हेतु नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। जो उम्मीदवार Sainik School Amethi में TGT (Maths),TGT (Social Science), TGT (General Science), TGT (Hindi), Art Master, Lab Assistant (Science Lab), Librarian, Counselor & Medical Officer के पदों पर नियुक्ति प्राप्त करना चाहते हैं‚ वह अविलम्ब दिनांक 22 जून 2024 से पूर्व ही आवेदन की प्रक्रिया को पूर्ण कर लें। आवेदन की प्रक्रिया आफलाईन/Offline है।

सैनिक स्कूल अमेठी‚ उत्तर प्रदेश में उपरोक्त पदों पर आफलाईन आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। इसके लिए सैनिक स्कूल सोसाईटी)/सैनिक स्कूल अमेठी द्वारा NOTIFICATION जारी कर दिया गया है। NOTIFICATION के माध्यम से सैनिक स्कूल सोसाईटी/सैनिक स्कूल अमेठी ने TGT (Maths),TGT (Social Science), TGT (General Science), TGT (Hindi), Art Master, Lab Assistant (Science Lab), Librarian, Counselor & Medical Officer के कुल 11 पदों पर आवेदन आमंत्रित किये गये है।

भारत के सभी सैनिक स्कलों की सूची – डाउनलोड करें

जो भी आवेदक TGT (Maths),TGT (Social Science), TGT (General Science), TGT (Hindi), Art Master, Lab Assistant (Science Lab), Librarian, Counselor & Medical Officer के पदों पर नियुक्ति पाने हेतु इच्छुक है‚ वह जल्द से जल्द आवेदन की प्रक्रिया को पूर्ण कर लें। आवेदन की करने की तिथि 22-06-2024 को समाप्त हो जायेगी। इच्छुक आवेदकों को समयान्तर्गत आफलाईन आवेदन की प्रक्रिया पूरी करनी होगी। सभी महत्वपूर्ण जानकारी इस पोस्ट में मिलेगी। अधिक जानकारी के लिए आधिकारिक बेबसाईट https://sainikschoolamethi.com/ पर विजिट करके या फिर नोटिफिकेशन डाउनलोड कर उसका अध्ययन करें।

नीचे के कालमों में TGT (Maths),TGT (Social Science), TGT (General Science), TGT (Hindi), Art Master, Lab Assistant (Science Lab), Librarian, Counselor & Medical Officer के लिए आफलाईन आवेदन प्रक्रिया से जुड़ी हुई Important dates, detailed description of application fee, minimum and maximum age limit, essential qualifications की जानकारी प्रदान की गयी है।

परीक्षा/पद का नाम

SAINIK SCHOOL AMETHI, KAUHAR, SHAHGARH,
DISTT-AMETHI (UP)
Post Name
TGT (Maths),TGT (Social Science), TGT (General Science),
TGT (Hindi), Art Master, Lab Assistant (Science Lab),
LibrarianCounselor Medical Officer
कुल पदों की संख्या–11

SAINIK SCHOOLKAUHAR, SHAHGARH AMETHI (UP)

भारत में कुल 33 सैनिक स्कूल है। जिसमें सैनिक स्कूल अमेठी कौहर शाहगढ़ उत्तर प्रदेश में स्थित है। सैनिक स्कूल सोसाइटी द्वारा सन 2020 में स्थापना की गयी थी। सैनिक स्कूल अमेठी‚ सैनिक स्कूल सोसाईटी तथा रक्षा मंत्रालय भारत सरकार के निर्देशन में स्थापित हुई थी। सैनिक स्कूल अमेठी उत्तर प्रदेश राज्य के अमेठी जिले में स्थित है। यह स्कूल 50 एकड़ में फैली हुई है। उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से अमेठी राज्य की दूरी लगभग 126 किमी है। गौरीगंज में इस स्कूल का प्रशासनिक मुख्यालय स्थित है।

महत्वपूर्ण तिथियां

www.sarkarifriend.com
Important Dates
Application Start Date :25-May-2024
Last Date for Apply :22-June-2024
Last Date Fee Payment :22-June-2024
Application Correction Last Date:Nil
Fee Structure Details:Rs. 500 for Gen/ OBC candidates
and Rs. 250 for SC/ST candidates
Apply Mode:Offline
Admit Card:Nil
Exam Date:Nil
Fee Payment Mode:DD (non-refundable)

Total Post in Sainik School Amethi Recruitment

सैनिक स्कूल अमेठी‚ उत्तर प्रदेश में 11 पद उपलब्ध है। जिसका विवरण इस पोस्ट मे विस्तारपूर्वक दिया गया है।

आवेदन शुल्क विवरण

Application Fee Details
सामान्य वर्गRs. 500/-
EWS वर्ग/OtherRs. 500/-
अनुसूचित जातिRs. 250/-
अनुसूचित जनजातिRs. 250/-
** पेमेंट भुगातन की प्रक्रिया- आवेदन शुल्क का भुगतानआफलाईन विधि (Demand Draft) द्वारा किया जा सकता है।
** रिफंड – Non-Refundable
** For more details see notification

न्यूनतम एवं अधिकतम उम्र का विवरण

पद के अनुसार निर्धारित उम्र सीमा (22-06-2024)
TGT (Maths),21-35 Years
TGT (Social Science), 21-35 Years
TGT (General Science), 21-35 Years
TGT (Hindi), 21-35 Years
Art Master, 21-35 Years
Lab Assistant (Science Lab), 21-35 Years
Librarian, Counsellor, 21-35 Years
Medical Officer18-50 Years

Eligibility Criteria – Sainik School Amethi Vacancy

पद के अनुसार निर्धारित योग्यता
TGT (Maths),
Bachelor’s Degree with at least 50% marks in Mathematics with Essential subject + B.Ed + Essential Qualification
TGT (Social Science),
Graduate in Science with at least 50% marks + Essential Qualification
TGT (General Science),
Graduate in Science with at least 50% marks + Essential Qualification
TGT (Hindi),
Graduate in Science with at least 50% marks + B.Ed + Essential Qualification
Art Master,
Graduate with Drawing and Painting/Art/Fine Art with minimum two years + Essential Qualification
Lab Assistant (Science Lab),
Intermediate Science + Proficiency in teaching in English medium
Librarian,
Graduate + Essential Qualification
Counselor,
Graduate + Essential Qualification
Medical Officer,
MBBS Degree

पदों का विवरण

पदनामपद संख्याआरक्षण स्थिति
TGT (Maths),1 पद (संविदात्मक)अनारक्षित
TGT (Social Science), 1 पद (संविदात्मक)अनारक्षित
TGT (General Science), 2 पद (संविदात्मक)1-अनारक्षित,1-OBC
TGT (Hindi), 1 पद (संविदात्मक)OBC
Art Master, 1 पद (संविदात्मक)अनारक्षित
Lab Assistant (Science Lab), 2 पद (संविदात्मक)1-अनारक्षित,1-OBC
Librarian, 1 पद (संविदात्मक)OBC
Counsellor, 1 पद (संविदात्मक)अनारक्षित
Medical Officer1 पद (संविदात्मक)अनारक्षित

पदों का नाम एवं वेतन

पदनामवेतनमान (प्रतिमाह)**
TGT (Maths),रु.35,000/-
TGT (Social Science), रु.35,000/-
TGT (General Science), रु.35,000/-
TGT (Hindi), रु.35,000/-
Art Master, रु.35,000/-
Lab Assistant (Science Lab), रु.25,000/-
Librarian, रु.35,000/-
Counsellor, रु.25,000/-
Medical Officerरु.30,000/-

परीक्षा⁄योजना का महत्वपूर्ण लिंक

Important Links/महत्वपूर्ण लिंक
आवेदन करें/Apply NowOffline
Offline form Downloadआवेदन फार्म डाउनलोड करें (Page 6-7)
Notification – In EnglishFull नोटिफिकेशन
Join us on WhatsApp ChannelClick Here
Join us on Telegram ChannelClick Here
आधिकारिक पोर्टल्/Official WebsiteVisit on Sainik School Amethi official Website
IMPORTANT TOOLS
Image Re-sizerPDF MakerPhoto Name & Date MakerPhoto Name & Date Maker

आनलाईन आवेदन कैसे करें?

सबसे पहले आधिकारिक बेबसाईट Sainik School Amethi के आधिकारिक बेबसाईट पर जाकर आवेदन फार्म डाउनलोड करेंं फिर आवेदन फार्म को साफ–साफ सही जानकारी के साथ भरें।

  • भरा हुआ आवेदन पत्र एवं आवश्यक दस्तावेज
  • दो पासपोर्ट साईज फोटोग्राफ
  • निर्धारित मूल्य का डिमाण्ड ड्राफ्ट
  • स्वयं का पता लिखा लिफाफा जिस पर 25 रूपये का डाक टिकट लगा हो।
  • आवेदन पत्र के उपर कैपिटल लेटर में पद का नाम लिखा होना चाहिए। (APPLICATION FOR THE POST OF ………………………………)
  • आवेदन पत्र को सभी आवश्यक दस्तावेजों के साथ प्रिंसिपल, सैनिक स्कूल कौहर‚शाहगढ़‚ अमेठी के पक्ष में भेजा जाना चाहिए।

आवश्यक सावधानीः–

  • नोटिफिकेशन में दिये गये सभी अनुदेशों को पढ़कर फिर आवेदन की प्रक्रिया पूर्ण करें।
  • आवेदन शुल्क का भुगतान डिमाण्ड ड्राफ्ट के रूप में भेजें।
  • बैंक ड्राफ्ट को 500/- रुपये (सामान्य/ओबीसी/अन्य) और 250/- रुपये (एससी/एसटी) (गैर-वापसीयोग्य) का क्रॉस बैंक ड्राफ्ट, प्रिंसिपल, सैनिक स्कूल कौहर‚शाहगढ़‚ अमेठी के पक्ष में भेजा जाना चाहिए।
  • आवेदन की प्रक्रिया से पहले पूरी जानकारी आधिकारिक बेबसाईट या फिर विभागीय बेबसाईट पर उपलब्ध नोटिफिकेशन का अध्ययन आवश्य करें।
  • आवेदन पत्र को निर्धारित प्रारूप पर ही भरें।
  • 22-06-2024 से पूर्व आवेदन पत्र को निर्धारित पते पर भेजना सुनिश्चित करें।
  • पासपोर्टसाईज फाटो‚ मार्कशीट‚ बायोडाटा‚ ईमेल आईडी‚ मोबाईल नंबर‚ डिमाण्ड ड्राफ्ट सहित आवेदन के साथ मांगे जा रहे दस्तावेज को जमा करें।
  • डिमाण्ड ड्राफ्ट एवं आवश्यक दस्तावेज आवेदन पत्र के साथ भेजें।
  • आवेदन पत्र सहित सभी सभी दस्तावेजों को डाक के माध्यम से समयान्तर्गत भेजे।
  • भर्ती हेतु उन्हें उम्मीदवारों को बुलाया जायेगा जो शार्ट लिस्ट में शामिल होंगे।
  • सैनिक स्कूल के सभी नियम व शर्तें लागू होंगी।
  • रिक्तियों की संख्या घट एवं बढ़ सकती है।
  • योग्यता के आधार पर ही चयन किया जायेगा। किसी भी प्रकार का जुगाड़ आदि की व्यवस्था करने पर आवेदक को अयोग्य ठहरा दिया जायेगा। इसलिए किसी प्रकार का सोर्स या जुगाड़ लगाने की हिमाकत न करें।
  • पूर्णतः भरे गये आवेदन पत्र को सभी संलग्नकों के साथ सैनिक स्कूल अमेठी‚ उत्तर प्रदेश को दिनांक 22-06-2024 से पूर्व भेजना सुनिश्चित करें।
  • विभाग की आधिकारिक बेबसाईट पर जाकर या नोटिफिकेशन डाउनलोड करके आवश्यक जानकारी प्राप्त करें। हम भी इससे अधिक जानकारी उपलब्ध होने की स्थिति में समयानुसार जानकारी प्रदान करेंगे। धन्यवाद।

हमसे सम्पर्क करें

नयी परीक्षाओं  एवं  योजनाओं की जानकारी के लिए हमसे जुड़ें
Join  Telegram  ChannelJoin  Now
Join Our  WhatsApp  ChannelJoin  Now
Result–Admit Card–Admission etc.See Now
Sarkari Friend Home  PageVisit Now
Sarkari YojanaSee Now

Sainik School Amethi Note–योग्यता, आयु, वेतन, आवेदन शुल्क और प्रारूप आदि सहित विस्तृत अधिसूचना के लिए स्कूल की वेबसाइट पर जाएं। स्कूल प्रशासन प्रशासनिक कारणों से किसी भी या सभी रिक्तियों को रद्द करने का अधिकार सुरक्षित रखता है। भरे हुए आवेदन प्राप्त होने की अंतिम तिथि 22 जून 2024 है।