Open Rally Bharti Pithoragarh 2024 – 600 Post

इस पोस्ट में भारतीय सेना के द्वारा पिथौरागढ़ में Open Rally Bharti का आयोजन किया गया है। इस भर्ती रैली में भारत‚ नेपाल और भूटान के पुरूष अभ्यर्थी भाग ले सकते हैं। 600 पोर्टरों के लिए भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किये गये हैं। यह भर्ती आफलाईन है। इसके लिए किसी प्रकार का आनलाईन आवेदन करना आवश्यक नहीं है। भर्ती का समय दिनांक 27 मई से 30 मई 2024 तक है। दिनांक 27 मई 2024 को सुबह 6 बजे से भर्ती में शामिल हो सकते हैं। प्रतिमाह सैलरी 30060/- रूपये होगा। उम्र 18 से 40 वर्ष के मध्य होना चाहिए।

सभी आवेदक जो इस भर्ती में शामिल होना चाहते हैं‚ वह धारचूला पिथौरागढ़ (उत्तराखण्ड) में समयान्तर्गत पहुंचने का प्रयत्न करें।

Open Rally Bharti Pithoragarh Short Information

Post/Scheme Details
Rally Start Date:27 May 2024 06:00 AM
Rally Close Date:30 May 2024
Fee:निःशुल्क
Admit Card Download:
Exam Date:
Result Date:
रैली में शामिल होने वाले अभ्यर्थी का स्वस्थ होना आवश्यक है।

Vacancies Details

रिक्तियों की संख्या घट–बढ़ सकती है
Tradesman / Mate 51
Safaiwala / Porter549
Number of Vacancies600

वेतनमान

Salary Details
Tradesman / Mate 30060/- Monthly
Safaiwala / Porter30060/- Monthly
मूल वेतन 18000 + दैनिक भत्ता 9360 + फील्ड एरिया भत्ता 2700 = 30060/- रूपया प्रति माह

Rally Bharti Eligibility

Eligibility -1
नगरिकताIndian
Bhutanese
Nepalis
Tibetan refugee**
उम्र18-40 वर्ष
दौड़6 मिनट में 1.6 Km
महिला⁄पुरूषपुरूष
Eligibility -2 (Age)
न्यूनतम18 वर्ष
अधिकतम40 वर्ष
Eligibility-3 शैक्षिक योग्यता
कक्षा–08 पास

अवकाश का विवरण

आवकाश
सप्ताह1 दिन का अवकाश
बिना पूर्व सूचना के वेतन काट दिया जायेगा। लगातार 07 दिन अनुपस्थित होने पर सेवा समाप्त कर दी जायेगी।

Documents

आवश्यक दस्तावेज
फोटो6 पासपोर्ट साईज में
जन्म प्रमाण पत्र1 छायाप्रति
चरित्र प्रमाण पत्रराजपत्रित अधिकारी द्वारा जारी
(1 फरवरी 2024 के बाद जारी हुआ हो।)
पहचान पत्रआधार कार्ड/वोटर कार्ड की छायाप्रति
स्वास्थ्य प्रमाण पत्रराजकीय चिकित्साधिकारी द्वारा जारी
जांच प्रमाण पत्रपुलिस थाने द्वारा जारी

संविदा भर्ती का समय

Scale
संविदा की अवधि179 दिन
ड्यूटी का समय24 घंटे के लिए उपलब्ध रहना होगा।

रैली भर्ती में शामिल से पूर्व की सावधांनिया

  • समयान्तर्गत रैली स्थल पर पहुंचना सुनिश्चित करें।
  • इस भर्ती रैली का आयोजन धारचूला पिथौरागढ़ उत्तराखण्ड में किया गया है। इसलिए दिनांक 27 मई 2024 से एक दिन पूर्व पहुंचना सही होगा।
  • रैली में भाग लेने से पूर्व सभी आवश्यक दस्तावेजों को इक्ट्टठा कर लें।
  • भर्ती रैली में व्यक्ति रूप से पहुंचना है।
  • भर्ती पूरी तरह से सेना के नियमों के अन्तर्गत होगा। भर्ती में चयनित अभ्यर्थी को 0 डिग्री सेल्‍सियस में भी कार्य करना पड़ सकता है।
  • इसलिए गर्म कपड़े के साथ निर्धारित स्थल पर पहुंचे।

परीक्षा⁄योजना का महत्वपूर्ण लिंक

Indian Army Technical Entry Scheme Link
Official WebsiteVisit the site
Apply LinkNot Applicable
नयी परीक्षाओं‚ परीक्षा परिणामों  एवं  योजनायें
Sarkari ResultSarkari Job
Admit CardAdmission
Sarkari YojanaSarkarifriend.com
IMPORTANT TOOLS
Image Re-sizerPDF Maker
Photo Name & Date MakerPhoto Name & Date Maker
Join us on social Media
Join  Telegram  ChannelJoin Now
Join Our  WhatsApp  ChannelJoin Now
Result–Admit Card–Admission etc.See Now
Sarkari Friend Home  PageVisit Now
Sarkari YojanaSee Now

FAQ’s: Open Rally Bharti

Q- Tradesman / Mate, Safaiwala / Porter हेतु शैक्षिक योग्यता

कक्षा–08 उत्तीर्ण

नोट– Open Rally Bharti Pithoragarh में भाग लेने से पूर्व यह पोस्ट पूरी तरह से ध्यानपूर्वक पढ़ लें। इसके साथ ही अमर उजाला के 16 मई 2024 के संस्करण में इस भर्ती से सम्बन्धित विज्ञापन प्रकाशित हुआ था‚ का अध्ययन भी कर लें। उक्त समाचार पत्र में प्रकाशित विज्ञापन को सही मानकर रैली में भाग लें और लाभ उठायें। किसी प्रकार की सूचना में त्रुटि पाये जाने पर इस पोर्टल की जिम्मेदारी नहीं होगी।

यह पोस्ट INDIAN ARMY से सम्बन्धित है। मित्रों आपको यह पोस्ट कैसा लगा? अगर अच्छा लगा हो तो इसे अपने मित्रों एवं जानने वालों के पास शेयर करें। परीक्षा से जुड़ी और जानकारी के लिए हमारे Social Media Page को Follow करें।