इस पोस्ट में भारतीय सेना के द्वारा INDIAN ARMY TECHNICAL ENTRY SCHEME हेतु आवेदन आमंत्रित किये गये हैं। जो अविवाहित पुरूष भारतीय सेना में स्थायी कमीशन प्राप्त करना चाहते हैं‚ वह इस SCHEME में आवेदन कर सकते हैं। इसके लिए आवेदक का भौतिकी, रसायन विज्ञान और गणित विषय के साथ इण्टरमीडिएट की परीक्षा पास होना आवश्यक है‚ इसके साथ ही जेईई (मेन्स) 2024 की परीक्षा में भाग लिये हो‚ वहीं आवेदन कर सकते हैं।
INDIAN ARMY 10+2 TECHNICAL ENTRY SCHEME में आवेदन हेतु लिंक दिया गया है। यह पोस्ट पूरी तरह से INDIAN ARMY के लिए समर्पित है। इस पोस्ट में दिये गये INDIAN ARMY 10+2 TECHNICAL ENTRY SCHEME मेें आवेदन करने हेतु डायरेक्ट लिंक दिया गया है। इसका प्रयोग करे और INDIAN ARMY 10+2 TECHNICAL ENTRY SCHEMEके लाभ उठायें।
यह पोस्ट INDIAN ARMY से सम्बन्धित है। मित्रों आपको यह पोस्ट कैसा लगा? अगर अच्छा लगा हो तो इसे अपने मित्रों एवं जानने वालों के पास शेयर करें। परीक्षा से जुड़ी और जानकारी के लिए हमारे Social Media Page को Follow करें।