UPCATET 2024 application form आनलाईन आवेदन शुरू। सरदार बल्लभ भाई पटेल कृषि और प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय मेरठ द्वारा विभिन्न प्रकार के पाठ्यक्रम में प्रवेश हेतु इंट्रेंश एग्जाम की नोटिफिकेशन / घोषणा कर दी है। ऐसे आवेदक जो UPCATET की परीक्षा में प्रवेश लेना चाहते हैं‚ उन्हें समयान्तर्गत आवेदन कर देना चाहिए। महत्वपूर्ण तिथियों के विषय में नीचे जानकारी मिल जायेगी। किन कोर्स में प्रवेश हेतु आवेदन लिये जा रहे है‚ इसकी सम्पूर्ण जानकारी इस पोस्ट में मिलेगी। अधिक जानकारी के लिए सरदार बल्लभ भाई पटेल कृषि और प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय मेरठ द्वारा जारी UPCATET का नोटिफिकेशन डाउनलोड कर उसका अध्ययन करें।
नीचे के कालमों में UPCATET 2024 प्रवेश परीक्षा‚ परीक्षा से जुड़ी हुई महत्वपूर्ण तिथि‚ आवेदन शुल्क का विस्तृत विवरण‚ न्यूनतम एवं अधिकतम उम्र सीमा‚ आवश्यक योग्यता‚ परीक्षा एवं उससे जुड़े हुए लिंक आदि दिये गये हैं। जिसका प्रयोग करके आप सरलता से UPCATET 2024 सम्बन्धित आवश्यक जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। तो इस पोस्ट को ध्यान से पढ़कर अग्रिम कार्यवाही करें।
UPCATET का फुल फार्म Uttar Pradesh Combined Agriculture and Technology Entrance Test है। यह एक प्रवेश परीक्षा है‚ जो हर वर्ष उत्तर प्रदेश में आयोजित की जाती है।
UPCATET एक संयुक्त प्रवेश परीक्षा है जो उत्तर प्रदेश के सरकारी और सरकारी सहायता प्राप्त कृषि विश्वविद्यालयों में प्रवेश हेतु संयुक्त प्रवेश प्ररीक्षा अयोजित की जाती है।
1- सबसे पहले आधिकारिक बेबसाईट पर जाकर रजिस्ट्रेशन करें। 2- इसके बाद लॉगिन करें और मांगी जा रही आवश्यक जानकारी दर्ज कर फार्म को सबमिट करें। 3- फिर आवेदन शुल्क का भुगतान करें। 4- इसके बाद भरे गये आवेदन का प्रिंट आउट लें ले।
आवश्यक सावधानीः–
1- आवेदक का फोटो 29 जनवरी 2024 से पहले का नहीं होना चाहिए। 2-आवेदक अपने मेलआईडी एवं मोबाईल नंबर का प्रयोग करें। 3- फाइनल सबमिट के बाद आवेदन में सुधार संभव नहीं होगा। 4- आवेदक का नवीनत फोटो‚ जिस पर क्रमशः आवेदन का नाम‚ दिनांक एवं आधार नंबर अंकित होना चाहिए।
हमसे सम्पर्क करें
नयी परीक्षाओं एवं योजनाओं की जानकारी के लिए हमसे जुड़ें