UPCATET 2024 application form & date

UPCATET 2024 application form आनलाईन आवेदन शुरू। सरदार बल्लभ भाई पटेल कृषि और प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय मेरठ द्वारा विभिन्न प्रकार के पाठ्यक्रम में प्रवेश हेतु इंट्रेंश एग्जाम की नोटिफिकेशन / घोषणा कर दी है। ऐसे आवेदक जो UPCATET की परीक्षा में प्रवेश लेना चाहते हैं‚ उन्हें समयान्तर्गत आवेदन कर देना चाहिए। महत्वपूर्ण तिथियों के विषय में नीचे जानकारी मिल जायेगी। किन कोर्स में प्रवेश हेतु आवेदन लिये जा रहे है‚ इसकी सम्पूर्ण जानकारी इस पोस्ट में मिलेगी। अधिक जानकारी के लिए सरदार बल्लभ भाई पटेल कृषि और प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय मेरठ द्वारा जारी UPCATET का नोटिफिकेशन डाउनलोड कर उसका अध्ययन करें।

नीचे के कालमों में UPCATET 2024 प्रवेश परीक्षा‚ परीक्षा से जुड़ी हुई महत्वपूर्ण तिथि‚ आवेदन शुल्क का विस्तृत विवरण‚ न्यूनतम एवं अधिकतम उम्र सीमा‚ आवश्यक योग्यता‚ परीक्षा एवं उससे जुड़े हुए लिंक आदि दिये गये हैं। जिसका प्रयोग करके आप सरलता से UPCATET 2024 सम्बन्धित आवश्यक जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। तो इस पोस्ट को ध्यान से पढ़कर अग्रिम कार्यवाही करें।

परीक्षा का नाम

UPCATET 2024 Enterence Exam application form
सरदार बल्लभ भाई पटेल कृषि और प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय मेरठ
UPCATET 2024 प्रवेश परीक्षा

UPCATET Full form क्या है?

UPCATET का फुल फार्म Uttar Pradesh Combined Agriculture and Technology Entrance Test है। यह एक प्रवेश परीक्षा है‚ जो हर वर्ष उत्तर प्रदेश में आयोजित की जाती है।

UPCATET एक संयुक्त प्रवेश परीक्षा है जो उत्तर प्रदेश के सरकारी और सरकारी सहायता प्राप्त कृषि विश्वविद्यालयों में प्रवेश हेतु संयुक्त प्रवेश प्ररीक्षा अयोजित की जाती है।

महत्वपूर्ण तिथियां

www.sarkarifriend.com
Important Dates
Application Start  : 17-Mar-24
Last Date for Apply  : 07 May 2024 रात्रि  11ः59 तक
Last Date Fee  Payment :08-May-2024 रात्रि  11ः59 तक
Application correction last date:9-14 May 2024 सायं 05 बजे तक
Fee Structure DetailsSee Notification (Page 61-63)
Admit Card 5/27/2024 (संभावित)
Exam Date11-12 June 2024 तक  (संभावित)
Result22-Jun-24
NotificationClick Here

आवेदन शुल्क विवरण

Application Fee
सामान्य वर्गरूपया-1350/-
अन्य पिछड़ा वर्गरूपया-1350/-
EWS वर्गरूपया-1350/-
अनुसूचित जातिरूपया-1100/-
अनुसूचित जनजातिरूपया-1100/-
पेमेंट भुगातन की प्रक्रिया- आवेदन शुल्क का भुगतान अनलाईन विधि (आनलाईन बैंकिग‚ डेबिट कार्ड‚ क्रेडिट कार्ड) द्वारा किया जा सकता है।

न्यूनतम एवं अधिकतम उम्र का विवरण

Age Limit : 31.12.2024पाठ्यक्रम
न्यूनतम⁄अधिकतम उम्र : 17-25 वर्षबी0वी0एससी0 एवं ए0एच0
न्यूनतम⁄अधिकतम उम्र : 16-22 वर्षअन्य स्नातक पाठ्यक्रम
न्यूनतम⁄अधिकतम उम्रः No limitस्नातक पाठ्यक्र
दिव्यांग जन05 वर्ष छूट
नियमानुसार उम्र सीमा में छूट पाने के इच्छुक आवेदक Notification Download करें।

आवश्यक योग्यता

Eligibility Criteria
बीएससी (ऑनर्स) कृषि <Eligibility > कृषि विज्ञान में इंटरमीडिएट /PCB/PCM/PCMB
बीएससी (ऑनर्स) बागवानी <Eligibility > कृषि विज्ञान में इंटरमीडिएट. /PCB/PCM/PCMB
बीएससी (ऑनर्स) वानिकी <Eligibility > कृषि विज्ञान में इंटरमीडिएट/PCB/PCM/PCMB
बी.एफ.एससी. (मत्स्य विज्ञान में स्नातक) <Eligibility > कृषि विज्ञान में इंटरमीडिएट/ PCB /PCMB
B.Tech. (Biotechnology) <Eligibility > कृषि विज्ञान में इंटरमीडिएट/ PCB/PCMB/PCM
B.Tech. (Agril. Engg.) <Eligibility >कृषि विज्ञान में इंटरमीडिएट/PCM/PCMB
B.Tech. ( Food Technology) <Eligibility > कृषि विज्ञान में इंटरमीडिएट /PCB/PCM/PCMB
B.Tech. ( Dairy Technology) <Eligibility > कृषि विज्ञान में इंटरमीडिएट/PCM/ PCB/PCMB
नोट– योग्यता से सम्बन्धित अधिक जानकारी के लिए नोटिफिकेशन के पेज नंबर–15 से 22 तक का अध्ययन करें।

परीक्षा का पैटर्न

Upcatet 2024 exam pattern

परीक्षा⁄योजना का महत्वपूर्ण लिंक

Important Links/महत्वपूर्ण लिंक
आवेदन करें/Apply NowRegistration | Login for UPCATET 2024 Entrance Exam
प्रवेश पत्र डाउनलोड/Admit CardClick Here
अवेदन संशोधन/Online CorrectionClick Here
सूचना विवरणिका/NotificationClick Here
Join us on WhatsApp ChannelClick Here
Join us on Telegram ChannelClick Here
आधिकारिक पोर्टल्/Official WebsiteClick Here
IMPORTANT TOOLS
Image Re-sizerPDF MakerPhoto Name & Date MakerPhoto Name & Date Maker

UPCATET 2024 में आनलाईन आवेदन कैसे करें?

1- सबसे पहले आधिकारिक बेबसाईट पर जाकर रजिस्ट्रेशन करें।
2- इसके बाद लॉगिन करें और मांगी जा रही आवश्यक जानकारी दर्ज कर फार्म को सबमिट करें।
3- फिर आवेदन शुल्क का भुगतान करें।
4- इसके बाद भरे गये आवेदन का प्रिंट आउट लें ले।

आवश्यक सावधानीः–

1- आवेदक का फोटो 29 जनवरी 2024 से पहले का नहीं होना चाहिए।
2-आवेदक अपने मेलआईडी एवं मोबाईल नंबर का प्रयोग करें।
3- फाइनल सबमिट के बाद आवेदन में सुधार संभव नहीं होगा।
4- आवेदक का नवीनत फोटो‚ जिस पर क्रमशः आवेदन का नाम‚ दिनांक एवं आधार नंबर अंकित होना चाहिए।

हमसे सम्पर्क करें

नयी परीक्षाओं एवं योजनाओं की जानकारी के लिए हमसे जुड़ें
Join Telegram ChannelJoin Now
Join Our WhatsApp ChannelFollow Now