संबन्धी प्रमाण पत्र | परिवार नकल

इस पोस्ट में संबन्धी प्रमाण पत्र क्या हैॽ के सम्बन्ध में बताने जा रहा हॅू। यह पोस्ट वास्तव में बहुत आवश्यक इसलिए है क्योंकि पूर्व के दिनों में परिवार नकल की आवश्यकता होती थी। जिसे उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा बंद कर दिया गया है। अब इसके स्थान पर संबन्धी प्रमाण पत्र की आवश्यकता होती है। चूंकि पहले पहले के दिनों में परिवार नकल बनवाने में काफी धांधली होती है। पहले परिवार नकल विकास खण्ड एवं नगर पालिका⁄नगर पंचायत⁄महानगर पालिका स्तर पर जारी किया जाता था।

शायद इसी को ध्यान में रखकर इसके स्थान पर संबन्धी प्रमाण लाया गया है। सम्बन्धी प्रमाण पत्र तहसील स्तर पर श्रीमान तहसीलदार महोदय द्वारा निर्गत प्रमाण पत्र है। जिसे मालबाबू के कार्यालय में जाकर आवेदन के साथ नीचे दिये गये प्रारूण का इन्डोर्स कराकर श्रीमान लेखपाल महोदय के पास जमा करना होता है। इसके बाद राजस्व लेखपाल द्वारा संबन्धी प्रमाण पत्र की संस्तुति से पूर्व पूरी प्रक्रिया में जांच की जाती है। इसके बाद तहसीलदार कार्यायल से सम्बन्धी प्रमाण पत्र जारी कर दिया जाता है। यह पूरी प्रक्रिया आफलाईन तरीके से निपटायी जाती है।

सम्बन्धी प्रमाण पत्र का प्रारूप नीचे दिये गया है। इस प्रारूप में निर्धारित खाली स्थान पर आवश्यक जानकारी भरकर आगे की कार्यवाही पूरी करायी जा सकती है। इसके साथ ही सम्बन्धी प्रामण पत्र का प्रारूप pdf फाईल के रूप में उपलब्ध करायी गयी है‚ जो पूरी तरह से Editable है। तो आप नीचे दिये गये प्रारूप को डाउनलोड करें और उसे अपने विवरण के आधार पर Edit करके सम्बन्धी प्रमाण पत्र बनावें। इस पोस्ट को सबसे पहले sarkarifriend.com पर आपकी सुविधा के लिए जारी किया जा रहा है।

संबन्धी प्रमाण पत्र का प्रारूप

कार्यालय तहसीलदार …………………………………………., जनपद-………………………………………………….।
पत्रांक संख्या………………. /रा0लि0 दिनांकः ……………..
संबन्धी प्रमाण पत्र

आवेदक ……………………………. पुत्र ……………………………. ग्राम ……………………………., वार्ड नं0-……., ……………………., ………………………….., तप्पा …………………….., परगना ……………………….., तहसील ………………………., जनपद …………………………………..द्वारा अपने …………………….(माता/पिता जो भी लागू हो) का संबंधी प्रमाण पत्र की मांग किया है।
प्रार्थना पत्र की जांच राजस्व निरीक्षक …………………… द्वारा दिनांक …………….. शपथ-पत्र, आधार कार्ड की छायाप्रति के अध्ययन एवं अवलोकन से किया गया है, जिनके सम्बन्धी निम्न हैं-

क्रम संख्याआवेदक का नामआवेदक के सम्बन्धीआवेदक से सम्बन्धउम्र
1.XXXXXXXXXXXXXXXXXXXXXXपत्नी…… वर्ष
2.XXXXXXXXXXXपुत्र…… वर्ष
3.XXXXXXXXXXXबहू…… वर्ष
4.पोती…… वर्ष
5.पेता…… वर्ष
6.बेटा…… वर्ष
7.बेटी…… वर्ष
8.
9.

उपरोक्त के अलावा कोई अन्य सम्बन्धी नहीं है। अतः आख्या सादर सेवा में प्रेषित।

रा0लि0……………………….

तहसीलदार
…………………

संबन्धी प्रमाण पत्र
संबन्धी प्रमाण पत्र

FAQ’s संबन्धी प्रमाण पत्र

संबन्धी प्रमाण पत्र क्यों बनवायेंॽ

संबन्धी प्रमाण पत्र का प्रयोग परिवार नकल के स्थान पर किया जा रहा है। क्योंकि परिवान नकल को वर्तमान समय में नहीं बनाया जा रहा है।

संबन्धी प्रमाण पत्र की आवश्यकता कहाँ–कहाँ पड़ सकती हैॽ

सम्बन्धी प्रमाण पत्र की आवश्यकता 1-राशन कार्ड में सदस्यों की संख्या में बढ़ोत्तरी के समय‚ 2-मृत्यु लाभ प्राप्त करने वाले अभ्यर्थी हेतु यानी कि पारिवारिक लाभ के आवेदन के समय‚ 3-बैंकों मुत्यु दावा प्राप्त करते समयए 4-वरासत पात्रता सहित विभिन्न कार्यों में पड़ सकती है।

संबन्धी प्रमाण कहां से बनवायेंॽ

संबन्धी प्रमाण को तहसील स्तर पर तहसीलदार कार्यालय से जारी किया जाता है।