पासपोर्ट हेतु आनलाईन आवेदन करने के बाद एवं पासपोर्ट जारी होने से पूर्व पुलिस सत्यापन की प्रक्रिया पूरी की जाती है। इस प्रक्रिया के दौरान Affidavit For Passport Police Verification (शपथ–पत्र) की आवश्यकता होती है।
चूंकि पासपोर्ट किसी भी नागरिक के लिए एक आवश्यक दस्तावेज के रूप में जाना जाता है। यदि वह व्यक्ति विदेश में जाकर नौकरी या फिर घूमना चाहता है तो उसे पासपोर्ट की आवश्यकता होगी। क्योंकि पासपोर्ट ही वह महत्वपूर्ण दस्तावेज है‚ जो देश के बाहर एक पहचान के रूप में कार्य करता है।
अब बात करते हैं कि पासपोर्ट बनवाने की। चूंकि किसी भी व्यक्ति को विदेश जाने के लिए पासपोर्ट की आवश्यकता होती है और पासपोर्ट को बनवाने हेतु पहले आनलाईन आवेदन एवं उसके बाद पुलिस विभाग द्वारा पुलिस वेरीफिकेशन किया जाना आवश्यक चरणों में शामिल है। इसलिए बिना पुलिस वेरीफिकेशन के पासपोर्ट नहीं बनवाया जा सकता है।
पुलिस द्वारा पासपोर्ट वेरिफिकेशन के समय की जाने वाली जांच
अब इस कालम में हम आपको यह बतायेंगे कि पुलिस विभाग द्वारा वेरीफिकेशन करते समय किन–किन पहलुओं पर विशेष एवं आवश्यक ध्यान दिया जाता हैॽ
पुलिस द्वारा सत्यापन प्रक्रिया के दौरान नीचे दिये गये निम्नलिखित तथ्यों पर बारीकीपूर्वक जांच किया जाता है–
- राजनीतिक आंदोलनों एवं गतिविधियों में शामिल रहने के दौरान किये गये कृत्य
- सोशल साइटों पर किये गये एण्टी नेशनल एवं एंटी सोशल पोस्ट
- भारतीय नागरिकता की जांच
- देश विरोधी गतिविधियों में शामिल होने वाले लोग
- देश की संप्रभुता एवं अखण्डता की खतरा होने की स्थिति
- देश छोड़कर भागने जैसी स्थिति की
- ऐसे देश में जाने की स्थिति‚ जहां जाने से उस देश के रिश्ते खराब होने की संभावना होना
- जारी किया जा रहा पासपोर्ट देशहित या जनहित में न होना के स्थिति की जांच।
- कोर्ट द्वारा दोषी होने की जांच
- समन या गिरफ्तारी वारंट जारी होने की जांच
- ध्यान दें कि कुछ मामलों में कुछ खास लोगों कुछ छूट भी प्राप्त होता है।
Affidavit For Passport Police Verification की आवश्यकता कब होती हैॽ
Affidavit For Passport Police Verification की आवश्यकता तब होती है‚ जब पासपोर्ट जारी होने से पूर्व पुलिस सत्यापन प्रक्रिया का चरण आता है। यह स्थिति तब आती है‚ जब आवेदक द्वारा पासपोर्ट हेतु आनलाईन आवेदन कर दिया जाता है और आवेदक पासपोर्ट आफिस जाकर अपने आवश्यक दस्तावेजों का सत्यापन करा लेता है और उसका आवेदन पासपोर्ट आफिस द्वारा अप्रूव्ड कर दिया जात है।
इस स्थिति के बाद आवेदक का स्थानीय थाने⁄क्षेत्रीय पुलिस द्वारा आवेदक के पते एवं उसके क्रिमिनल रिकार्ड की जांच की जाती है। स्थानीय पुलिस द्वारा आवेदक के घर जाकर उसके नाम एवं पते तथा उससे जुड़ी अन्य आवश्यक जानकारी ली जाती है। इस दौरान पुलिस द्वारा आवेदक से आधार कार्ड एवं शपथ पत्र (Affidavit For Passport Police Verification) मांगा जाता है। सब कुछ सही पाये जाने पर पुलिस स्टेशन द्वारा पॉजिटिव रिपोर्ट भेज दी जाती है और उसके बाद विदेश मंत्रालय⁄पासपोर्ट विभाग द्वारा पासपोर्ट जारी कर दिया जाता है।
Affidavit For Passport Police Verification का प्रारूप
शपथ–पत्र
यह कि मैं बहलफ बयान करता⁄करती हॅूं कि मैं ………………………………………………………….पुत्र⁄ पुत्री⁄पत्नी…………………………… निवासी …………………………………………………, पोस्ट-……………………………, थाना-……………………….., तहसील- ………………………, जनपद-………………………… (उ०प्र०) की निवासी ⁄ निवासिनी हॅू एवं मेरी जन्मतिथि …………… है। मैं सशपथ निम्नलिखित बयान करता हॅूं कि –
1. यह कि मेरे माता-पिता एवं पति/पत्नी का नाम इस प्रकार हैं:
(i) पिता: ………………………………………………………………..
(ii) माता : ………………………………………………….………….
(iii) मेरी पत्नी का नाम- …………………………….……..
3. यह कि मैं उपरोक्त् पते का स्थायी निवासी हूं। 4. यह कि मैं जन्म/वंश/पंजीकरण/प्राकृतिककरण से भारत का नागरिक हूं और मैंने न तो किसी अन्य देश की नागरिकता हासिल की है और न ही भारत की नागरिकता छोड़ी है या समाप्त/वंचित की है। 5. यह कि इस घोषणा की तारीख से ठीक पहले पांच साल की अवधि के दौरान किसी भी समय, मुझे भारत की किसी भी अदालत द्वारा नैतिक अधमता से जुड़े किसी भी अपराध के लिए दोषी नहीं ठहराया गया है और न ही उक्त के संबंध में कम से कम दो साल के कारावास की सजा दी गई है। . 6. यह कि मेरे द्वारा कथित तौर पर किए गए किसी भी आपराधिक अपराध के संबंध में कोई कार्यवाही भारत में किसी भी आपराधिक अदालत के समक्ष लंबित नहीं है। 7. यह कि मेरी उपस्थिति के लिए कोई वारंट या सम्मन, और मेरी गिरफ्तारी के लिए कोई वारंट, किसी भी समय लागू कानून के तहत किसी अदालत द्वारा जारी नहीं किया गया है और न ही किसी ऐसे कानून के तहत मुझे भारत छोड़ने हेतु आदेशित किया गया है। 8. यह कि मुझे कभी भी भारत सरकार के खर्चे पर विदेश से भारत वापस नहीं लाया गया और न ही मुझे भारत सरकार के खर्चे पर विदेश से वापस भारत वापस लाया गया, एवं इस तरह के प्रत्यावर्तन के संबंध में किए गए व्यय की प्रतिपूर्ति की गई। 9. यह कि मैं भारत की संप्रभुता और अखंडता के लिए हानिकारक गतिविधियों में शामिल नहीं होऊंगा। 10. मेरा भारत से चले जाना भारत की सुरक्षा के लिए हानिकारक नहीं होगा. 11. यह कि भारत के बाहर मेरी उपस्थिति से किसी भी विदेशी राज्य के साथ भारत के मैत्रीपूर्ण संबंधों पर प्रतिकूल प्रभाव नहीं पड़ेगा। 12. यह कि उपरोक्त पैरा 01 ता लगायत 11 तक मेरी निजी जानकारी में सही व सत्य है। ईश्वर मेरी मदद करें।
स्थानः ………………..
दिनांकः ……………..
शपथकर्ता⁄शपथकर्ती
नाेट– आप चाहें तो उपर दिये गये प्रारूप को कापी कर उसमें आवश्यक जानकारी भरकार स्टाम्प पेपर पर प्रिंट करा सकते है। इसके साथ ही नीचे के कालम में प्रारूप का पीडीएफ एवं टेक्स्ट फाईल हिन्दी एवं अंग्रेजी में दी गयी है‚ जिसका प्रयाेग आवश्यकतानुसार किया जा सकता है। आपको यह फाईल बिल्कुल फ्री में उपलब्ध करायी जा रही है।
Download Affidavit For Passport Police Verification (Pdf & Doc file)
यदि आपने पासपोर्ट हेतु आवेदन किया है और आवेदन पासपोर्ट विभाग द्वारा अपके दस्तावेज के सत्यापन के बाद उसे अप्रूव कर दिया गया है‚ पुलिस सत्यापन की प्रक्रिया आरंभ कर दी गयी है। तो आपको Affidavit For Passport Police Verification की जारूरत होगी। इसके लिए नीचे दिये गये लिंक पर क्लिक करके पुलिस सत्यापन के दौरान लगने वाले शपथ पत्र की हिन्दी एवं अंग्रेजी में डाउनलोड कर सकते हैं।
पुलिस सत्यापन के दौरान लगने वाले शपथ पत्र का पीडीएफ प्रारूप–
Doc/Word file of affidavit to be submitted during police verification-