जारी हुआ डेंटल सर्जन का प्रवेश पत्र | UPPSC Dental Surgeon Admit Card

UPPSC Dental Surgeon Admit Card डाउनलोडकरना चाहते हैंॽ तो यह पोस्ट आपके लिए है। डेंटल सर्जन भर्ती परीक्षा 2023 का एडमिट कार्ड यूपीपीएससी ने जारी कर दिया है। जिन उम्मीदवारों पूर्व में अपना पंजीकरण कराया था‚ वह उम्मीदार परीक्षा में भाग लेने के लिए विभाग की बेबसाईट पर जाकर अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर लें।

UPPSC Dental Surgeon Admit Card : Download Now

यूपीपीएससी द्वारा उत्तर प्रदेश के सरकारी डेंटल हस्पतालों में कुल 174 सीटों पर भर्ती प्रक्रिया पूर्ण करने हेतु इस परीक्षा का आयोजन किया जा रहा है। इस परीक्षा का आयोजन 01 अक्टूबर 2023 को किया जायेगा। यूपीपीएससी डेंटल सर्जन परीक्षा 2023 का एडमिट कार्ड विभाग⁄आयेाग की बेबसाईट पर जारी किये जा चुके हैं।

UPPSC Dental Surgeon Admit Cardक्लिक करें
UPPSC आधिकारिक बेबसाईटक्लिक करें
कुल पद174
परीक्षा तिथि 01 अक्टूबर 2023

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि 14 जून 2023 को यूपीपीएससी डेंटल सर्जन भर्ती 2023 हेतु पंजीकरण की प्रक्रिया आनलाईन माध्यम से शुरू की गयी थी। आवेदन के पश्चात शुल्क भुगतान कर ने की अंतिम तिथि 14 जुलाई 2023 निर्धारित की गयी थी। जिसका परीक्षा होना 01 अक्टूबर 2023 तय है।

इस परीक्षा हेतु निर्धारित योग्यताओं में उम्र सीमा 21 से लेकर 40 वर्ष तक एवं बीडीएस की डिग्री होना अनिवार्य है। बीडीएस (BDS) का फुल फार्म बैचलर ऑफ डेंटल सर्जरी (Bachelor of Dental Surgery) होता है। बीडीएस योग्यताधारी चिकित्क दन्त चिकित्सक के रूप में कार्य करते हैं।

UPPSC Dental Surgeon Admit Card 2

Dental Surgeon Admit Card डाउनलोड करने की विधि

UPPSC Dental Surgeon Admit Card डाउनलोड करना बहुत ही आसान है। यदि आप ने पूर्व में Dental Surgeon के 174 पर भर्ती पाने हेतु आवेदन किया है तो नीचे बताये गये विधि का प्रयोग करते हुए प्रवेश पत्र डाउनलोड कर लें।

  • सबसे पहले यूपीपीएससी की आधिकारिक बेबसाईट https://uppsc.up.nic.in/ पर जायें।
  • इसके बाद इसके बाद UPPSC के होम पर दिखायी दे रहे Recruitment Dashboard के टैब पर क्लिक करें।
  • Recruitment Dashboard के अन्दर Admit Card डाउनलोड करने का लिंक मिलेगा। जो कुछ इस प्रकार से होगा। CLICK HERE TO DOWNLOAD ADMIT CARD FOR ADVT.NO. D-3/E-1/2023 -DENTAL SURGEON (SCREENING) EXAM.-2023.
  • लिंक पर क्लिक करने के बाद एक नया पेज OPEN होगा। जहां पर OTR Number भरकर Proceed के बटन पर क्लिक करना है।
  • इसके बाद आगे की प्रक्रिया पूर्ण करके Admit Card Download कर लें।