सारांश – उत्तर प्रदेश सरकर ने यूपी में ग्राम पचायंत सहायक/डाटा एन्ट्री आपरेटर के पदों पर भर्ती हेतु नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। शासनादेश के अनुसार प्रत्येक ग्रामसभा में ग्राम पचायंत सहायक/डाटा एन्ट्री आपरेटर की 58189 पदों पर भर्ती की जायेगी। जिसके लिए उम्मीदवार को उसी ग्राम का स्थायी निवासी होना अनिवार्य है। उम्मीदवार कम से कम माध्यमिक शिक्षा परिषद उत्तर प्रदेश की 12वीं/अथवा उसके समकक्ष मान्यता प्राप्त बोर्ड अथवा संस्थाान से परीक्षा उत्तीर्ण होना चाहिए।
इसके साथ-साथ आवेदक की उम्र 18 से 40 (आयु में नियमानुसार छूट दी जायेगी) वर्ष के बीच होनी चाहिए। उम्र की गणना 01 जुलाई 2021 से की जायेगी। इन पदों पर भर्ती के लिए आरक्षण व्यवस्था लागू की गयी है।
आरक्षण व्यवस्था के अनुसार जिस श्रेणी/वर्ग का प्रधान होगा, उसी वर्ग/ श्रेणी के उम्मीदवार का चयन किया जाना है। यदि प्रधान पद पर महिला प्रधान है तो ग्राम पचायंत सहायक/डाटा एन्ट्री आपरेटर उम्मीदवार भी महिला ही होगी।
इस भर्ती की प्रक्रिया आफलाईन आवेदन के आधार पर की जानी है।
Summary – Uttar Pradesh Government has issued notification for recruitment to Gram Panchayat Sahayak/Data Entry Operator posts in UP.
According to the mandate, the Gram Panchayat Assistant / Data Entry Operator will be recruited in each Gram Sabha. For which the candidate must be a permanent resident of the same village.
The candidate should have passed at least the 12th examination of the Board of Secondary Education, Uttar Pradesh, or its equivalent from a recognized board or institute.
Along with this, the age of the applicant should be between 18 to 40 years (age relaxation will be given as per rules). Age will be calculated from 01 July 2021.
A reservation system has been implemented for recruitment to these posts. According to the reservation system, the category/category of which the head will be, the candidate of that class/category is to be selected.
If there is a female head in the head post, then the Gram Panchayat Assistant / Data Entry Operator candidate will also be a woman. The process of this recruitment is to be done on the basis of offline application.
महत्वपूर्ण तिथि एवं आवश्यक जानकारी-
पद का नाम – | ग्राम पचायंत सहायक/डाटा एन्ट्री आपरेटर |
पदों की कुल संख्या- | 58189 |
शैक्षिक योग्यता – | 12वीं उत्तीर्ण |
आवेदन शुल्क् – | इस पद के लिए कोई शुल्क नहीं है। |
माहवार सैलरी – | रू0 6000/- प्रतिमाह |
उम्र – | न्यूनतम 18 तथा अधिकतम 40 वर्ष (रिजर्वेशन / आरक्षण के आधार पर छूट प्राप्त होगी) दिनांक ०१-०७-२०२१ से उम्र की गणना की जायेगी। |
आवेदन फॉर्म जमा करने का समय – | 2 अगस्त 2021 से 17 अगस्त 2021 तक |
मेरिट लिस्ट जारी होने की तिथि- | 24 सेे 31 अगस्त 2021 तक |
संबन्धित ग्राम पंचायत में मेरिट लिस्ट- चस्पा करने की तारीख – | 24-08-2021 से 31-08-2021 तक |
आवेदन का तरीका – | आफलाईन |
आफिसियल बेबसाईट – | क्लिक करें |
नोटिफिकेशन | आफिसियल बेबसाईट पर उपलब्ध है |
आवेदन फार्म डाउनलोड करें- | क्लिक करें |
अनुबंध पत्र डाउनलोड करें – | क्लिक करें |
आवेदन फार्म जमा करते समय लगने वाले आवश्यक एवं जरूरी दस्तावेज
१- हाईस्कूल एवं इण्टरमीडिएट अंकपत्र/प्रमाण पत्र
(High school and intermediate mark sheet/certificate)
२- जाति एवं निवास प्रमाण पत्र
(Caste and Residence Certificate
३- पासपोर्ट साईज फोटो
(Passport size photo)
४- संलग्नक दस्तावेज से संबंधितअधिक जानकारी के लिए पंचायती राज विभाग के आफिसियल बेबसाईट पर विजिट करें।
For more information related to the attached document, visit the official website of the Panchayati Raj Department.
४- संलग्नक दस्तावेज से संबंधितअधिक जानकारी के लिए पंचायती राज विभाग के आफिसियल बेबसाईट पर विजिट करें।
For more information related to the attached document, visit the official website of the Panchayati Raj Department.
नोट-
1- आवेदन करने से पूर्व नोटिफिकेशन को अच्छी प्रकार से पढ़ लें।
Before applying, read the notification carefully.
2- आवेदन को भरने के पश्चाक उसका भलिभांति सभी बिन्दुाओं का अवलोकन करके संतुष्ट हो लें।
After filling the application, make sure that you are satisfied by thoroughly reviewing all the points.
3- सभी आवश्यक प्रमाण पत्र को आवेदन पत्र के साथ संलग्न करके ग्राम पंचायत/विकास खण्ड अथवा जिला पंचायत राज अधिकारी के कार्यालय में जमा करें
Attach all the necessary certificates with the application form and submit it to the office of the Gram Panchayat / Development Block or District Panchayat Raj Officer.
4- आवेदन फार्म सम्पूर्ण दस्तावेजों सहित जमा करने पूर्व अपने पास एक प्रति सुरक्षित रख लें।
Keep a copy safe with you before submitting the application form along with all the documents.
FREQUENTLY ASKED QUESTIONS (FAQs) –यूपी ग्राम पचायंत सहायक/डाटा एन्ट्री आपरेटर भर्ती प्रक्रिया
प्रश्न – क्या ग्राम पचायंत सहायक/डाटा एन्ट्री आपरेटर पद हेतु आवेदन आनलाईन लिया जायेगा?
उत्तर – नहीं। इस पद हेतु आवेदन की प्रक्रिया पूरी तरह से आफलाईन है। आवेदन फार्म पूर्ण रूप से भरने के बाद अपने ग्राम पंचायत/विकास खण्ड अथवा जिला पंचायत राज अधिकारी के कार्यालय में जमा करें।
प्रश्न- इस पद पर नियुक्ति के बाद कितनी सैलरी मिलेगी ?
उत्तर – 6000 रूपये प्रतिमाह।
प्रश्न – ग्राम पचायंत सहायक/डाटा एन्ट्री आपरेटर पद हेतु आवेदन की अंतिम तिथि क्या है ?
उत्तर – 02 अगस्त से लेकर 17 अगस्त 2021 तक आवेदन किया जा सकता है ।
प्रश्न – आवेदन फार्म एवं अनुबंध पत्र कहां से प्राप्त करें ?
उत्तर – आवेदन फार्म एवं अनुबंध पत्र पंचायती राज विभाग के आफिसियल बेबसाईट से प्राप्त किया जा सकता है।
प्रश्न – क्या किसी भी स्थान के लिए आवेदन किया जा सकता है ?
उत्तर – आवेदक को उसी ग्राम का निवासी होना चाहिए।
इसे भी पढ़े:
- Debit and Credit card : क्रेडिट कार्ड और डेबिट कार्ड में प्रमुख समानताएं एवं अन्तर
- How to Make an Offline PDF File | आफलाईन PDF फाईल कैसे बनाये | 100% Free
- Kisan Sarathi: किसान सारथी क्या है, कैसे करेगा काम, करें पूरी जानकारी
- Certificate of Search: भार मुक्त प्रमाण-पत्र/बारह साला क्या है, इसकी आवश्यकता क्याें पड़ती है | How to apply ?
- remove.bg : Remove Image Background without any tools within 5 Seconds | इमेज बैकग्राउण्ट बिना टूल कैसे हटाये ?
- Corona Vaccine: कोरोना वैक्सीन अप्वाईंटमेंट कैसे लें | Top 3 tricks for a corona vaccine appointment