Trending

Short cut keys of computer | 20 computer shortcut keys pdf

20 computer shortcut keys pdf | computer shortcut keys | shortcut keys of computer | 20 shortcut keys of computer | windows keyboard shortcuts | short cut key of computer

आपको पता ही होगा कि वर्तमान समय में कम्‍प्‍यूटर का प्रयोग लगभग सभी प्रकार के कार्यों में किया जाता है। कम्‍प्‍यूटर के प्रयोग से कोई को भी क्षेत्र वंचित नहीं होगा। यहां तक कि हर बुनियादी क्षेत्रों में जैसे कि कृषि कार्यों, स्‍कूल, भवन निर्माण, प्रयोगशालाओं, दुकानों, घरों, कारखानों आदि जगहों पर जहां इंसान रहता हो, कम्‍प्‍यूटर के प्रयोग की पूरी संभावना होती है।

यदि अपने जीवन में आप एक सफल इंसान बनना चाहते हैं तो आपको सामान्‍य रूप से ही सही कम्‍प्‍यूटर की जानकारी होना ही चाहिए।

20 computer shortcut keys pdf

जब आप कम्‍प्‍यूटर के प्रयोग की बुनियादी अवस्‍थाओं से परिचित हो जायेंगे तो आपको और अधिक कुशल होने की जरूरत महसूस होगी। कहीं न कहीं आप दिन-प्रतिदिन धीरे-धीरे ही सही कम्‍प्‍यूटर पर हमेशा कुछ नयी जानकारी प्राप्‍त करते ही जायेंगे। कम्‍प्‍यूटर के क्षेत्र के अधिक कुशल बनने हेतु आपको हमेशा नयी तकनीकों के साथ चलना जरूरी है।

इसी क्रम में हम आपको आपके कामकाजी दिनों में कम्‍प्‍यूटर प्रयोग करते समय लगने वाले समय को कम करने तथा काम को आसान बनाने हेतु कुछ आवश्‍यक जानकारी एवं टिप्‍स उपलब्‍ध कराने की कोशिश कर रहे हैं। जो आपके लिए काफी उपयोगी होने वाले हैं।

विंडोज+प्रिन्‍ट स्‍क्रीन बटन का प्रयोग

यदि आप विंडोज 10 पर काम करते हैं और अपने कम्‍प्‍यूटर के स्‍क्रीन का स्‍क्रीनशाट लेना चाहते हैं तो आपको विंडोज+प्रिन्‍ट स्‍क्रीन बटन को एक साथ प्रेस करना चाहिए। इस शार्टकट के प्रयोग से आप अपने कम्‍प्‍यूटर के स्क्रिन का स्‍क्रीनशाट ले सकते हैं। यह स्क्रिनशाट आपके कम्‍प्‍यूटर के पिक्‍चर वाले फोल्‍डर में दिये गये स्‍क्रीनशाट के फोल्‍डर में आटोमेटिक रूप से सेव हो जायेगा। C:\Users\Your Computer name\Pictures\Screenshots

CTRL + Back Space (कन्‍ट्रोल प्‍लस बैक स्‍पेस) का प्रयोग

जब वर्डप्रेस या गूगल डाक्‍यूमेंट में कोई शब्‍द टाईप करते हैं तो उसे मिटाने (Delete) के लिए प्रयोगकर्ता द्वारा अक्‍सर बैक स्‍पेस का ही प्रयोग किया जाता है लेकिन कन्‍ट्रोल के साथ बैक स्‍पेस का प्रयोग नहीं किया जाता है। इसलिए काफी समय किसी पैराग्राफ में टाईप किये गये शब्‍दों को मिटाने (Delete) में ही लग जाता है।

जबकि आप चाहे तो काफी कम समय में CTRL + Back Space (कन्‍ट्रोल प्‍लस बैक स्‍पेस) का प्रयोग करके हटा सकते हैं। आप तब तक CTRL (कन्‍ट्रोल) के साथ Back Space (बैक स्‍पेस)  को दबाये रखें, जहां तक के शब्‍दों को आप डिलीट करना चाहते हैं।

अब अन्‍तर को समझते हैं कि किसी पैराग्राफ या किसी वर्ड को मिटाने के लिए सिर्फ बैक स्‍पेस का प्रयोग करने पर क्‍या होता है… जब किसी पैरा से कुछ वर्ड को मिटाने के लिए बैक स्‍पेस का प्रयोग किया जाता है तब सिर्फ एक-एक अक्षर ही मिटता है, जिससे काफी समय लगता है। वहीं जब आप कन्‍ट्रोल के साथ बैक स्‍पेस को प्रेस करते हैं,  तब एक-एक अक्षर नहीं बल्कि एक-एक वर्ड मिटता है।

Alt +Tab  (आल्‍ट + टैब) का प्रयोग

जब कोई यूजर अपने कम्‍प्‍यूटर पर एक से अधिक प्रोग्राम को एक साथ रन कराता है तो तब उसे दूसरे प्रोग्राम या विंडो पर जाने (स्विच) के लिए बार-बार माउस के साथ टाक्‍सबार पर दिखाई दे रहे आईकान पर क्लिक करना पड़ता है। जो कि काफी पुराना और ओल्‍ड टाईप का लगता है।

समस्‍या तब होती है जब आप एक साथ 10-15 से अधिक प्रोग्राम को रन कराते है। इस समय आपका टाक्‍सबार भर गया होता है तथा कुछ आईकान दिखई नहीं देते हैं, (जैसे कि आप क्रोम, मोजिला, फोटोशाप के साथ-साथ अन्‍य कई प्रोग्राम पर कार्य कर रहे हो) जिन्‍हें टाक्‍सबार पर आगे दिये गये एरौ को क्लिक करक देखना पड़ता है लेकिन यदि आप चाहे तो अपने की-बोर्ड पर दिये गये आल्‍ट + टैब बटन को एक साथ प्रेस करके तुरंत ही उस प्रोग्राम पर स्विच सकते हैं,  जिस पर आपको अपना कार्य करना हो।

Alt +Tab  (आल्‍ट + टैब) का प्रयोग  एक साथ करने पर कम्‍प्‍यूटर पर प्रयोग किये जा रहे सभी कार्यक्रम एक साथ थम्‍बनिल की तरह दिखाई देने के साथ-साथ स्‍वत: ही मूव होते रहते हैं। आप जिस प्रोग्राम या कार्यक्रम पर रूकना चाहें, वही टैब के साथ कंट्रोल को प्रेस करना छोड़ दें। उस प्रोग्राम पर आप तुरंत ही पहुंच जायेंगे।

कन्‍टोल + डब्‍ल्‍यू (CTRL+W) का प्रयोग

इस शार्टकट का प्रयोग तब किया जाता है, जब किसी ब्राउजर में कई टैब ओपन हो या आपके ब्राउजर में कई साईटें एक साथ चल रहीं हो।  कन्‍टोल + डब्‍ल्‍यू का प्रयोग करने पर ब्राउजर पर खुले हुई अनेक साईटों में से आप वर्तमान में जिस साईट वाली टैब पर होंगे,  वही साईट या टैब बंद हो जायेगी। अब तुरंत ही उसके पहले वाले टैप पर चले जायेंगे। इसी क्रम को बार-बार करने पर आपके ब्राउजर की टैब एक-एक करके बंद होती चली जायेगी।

कन्‍ट्रोल के साथ एल का प्रयोग (CTRL+L)

जब आप किसी बेबसाईट पर कम कर रहे हैं और दूसरी बेबसाईट पर जाना चाहते हैं तो अक्‍सर आप अपने माउस के द्वारा एड्रेस बार पर क्लिक करते हैं और फिर किसी अन्‍य बेबसाईट का नाम टाईप करके एण्‍टर की को हीट करते हैं।

लेकिन आप चाहे तो सिर्फ कन्‍ट्रोल के साथ एल को प्रेस करके सीधे एड्रेस बार पर जा सकते हैं और अपने मनपसंद की बेबसाईट को एड्रेस बार में टाईप कर सर्च कर सकते हैं। कन्‍ट्रोल के साथ एल प्रेस करने पर आपका एड्रेसबार तुरन्‍त ही हाईलाईट हो जायेगा। इस शार्टकट की का प्रयोग करिये और माउस के द्वारा एड्रेसबार में क्लिक करने की झंझट से मुक्‍त हो जाइये।

20 computer shortcut keys pdf

  • विंडोज+प्रिन्‍ट स्‍क्रीन बटन का प्रयोग
  • CTRL + Back Space (कन्‍ट्रोल प्‍लस बैक स्‍पेस) का प्रयोग
  • Alt +Tab  (आल्‍ट + टैब) का प्रयोग
  • कन्‍टोल + डब्‍ल्‍यू (CTRL+W) का प्रयोग
  • कन्‍ट्रोल के साथ एल का प्रयोग (CTRL+L)
  • ब्राउजर से विंडो (टैब) को अलग करना
  • विंडोज+डी का प्रयोग (Windows button+D)
  • कन्‍ट्रोल+टी का प्रयोग (CTRL+T)
  • विंडोज+एल का प्रयोग (Windows button+L)
  • एफ2 के प्रयोग से फाईल रिनेम करना
  • कन्‍ट्रोल+डब्‍ल्‍यू का प्रयोग
  • आल्‍ट + एफ4 फंक्‍शन की का प्रयोग
  • शिफ्ट+कन्‍ट्रोल+टी का प्रयोग
  • CTRL+Left Arrow का प्रयोग
  • CTRL+Right Arrow का प्रयोग
  • अल्‍ट+बैक स्‍पेस का प्रयोग
  • कन्‍ट्रोल+बैक स्‍पेस का प्रयोग
  • डबल क्लिक का प्रयोग
  • ट्रिपल क्लिक का प्रयोग
  • Alt+Enter

ब्राउजर से विंडो (टैब) को अलग करना

यदि आप किसी ब्राउजर पर कई-कई विंडो (टैब) को ओपन किये हुए हैं और आप चाहते हैं कि कोई विंडो (टैब)  अन्‍य सभी विंडो (टैब) से अलग हो जाये तो आप उस विंडों (टैब) को माउस से पकड़कर बाहर की तरफ खींच दें। वह विंडो (टैब) तुरन्‍त ही अन्‍य सभी विंडो (टैब) से अलग हो जायेगा। इस प्रकार उस इच्छित विंडो (टैब) का प्रयोग स्‍वतंत्र रूप से अलग कर पायेंगे।

विंडोज+डी का प्रयोग (Windows button+D)

जब कई सफ्टवेयर या प्रोगाम आपके कम्‍प्‍यूटर पर खुले होते हैं। जिन्‍हें आप एक साथ मिनिमाईज करना चाहते हैं तो आपको केवल कीबोर्ड में दिये गये विंडोज+डी को प्रेस करना है। आपके सभी प्रोग्राम स्‍वत: ही मिनिमाईज हो जायेंगे।

इससे आपको फायदा यह होगा कि आपको एक-एक करके सभी प्रोग्राम को मिनिमाईज करने की जरूरत नहीं होगी। क्‍योंकि सभी विंडोज को बारी-बारी से मिनिमाईज करना काफी बोरिंग भरा कार्य लगता है। इस शार्टकट के प्रयोग से ओपन हुए सभी प्रोग्राम सिर्फ मिनिमाईज हो जाते लेकिन वह बंद नहीं होते है।

कन्‍ट्रोल+टी का प्रयोग (CTRL+T)

जब आप अपने ब्राउजर पर कोई कार्य करते है और नई विंडोंज या टैब ओपन करना चाहते है तो सीधे कन्‍ट्रोल+टी को प्रेस करे। आपके सामने तुरन्‍त ही तेजी के साथ एक नया विंडोज (टैब) ओपन हो जायेगा। इस शार्टकट का प्रयोग करने से आपको माउस के द्वारा नया टैब ओपन करने की जरूरत नहीं होगी।

विंडोज+एल का प्रयोग (Windows button+L)

किसी कम्‍प्‍यूटर पर काम करने के दौरान आप अचानक से कही बाहर जाना चाहते हो और आपका कम्‍प्‍यूटर खुला हो और आप उसे तुरंत ही लॉक करना चाहते हो तो सीधे आप विंडोज के साथ एल को प्रेस कर दें। इस शार्टकट का प्रयोग करने पर आपका कम्‍प्‍यूटर तुरन्‍त ही लॉक हो जायेगा। इस ट्रिक के प्रयोग से आप निश्चिंत हो कर अन्‍य किसी कार्य के लिए कही भी जा सकते हैं। आप चाहे तो पुन: अपने कम्‍पयूटर पर लगाये गये पासवर्ड को डालकर ओपन भी कर सकते हैं।

एफ2 के प्रयोग से फाईल रिनेम करना

किसी फाईल को रिनेम करने के लिए एफ2 का प्रयोग करना काफी आसान है। यदि आप किसी फाईल को रिनेम करना चाहते हैं तो सिर्फ उस फाईल पर क्लिक करके एफ2 फंक्‍शन की को प्रेस करें और फाईल का नाम टाईप कर दें। इस प्रकार से किसी भी फाईल तो तुंरत ही रिनेम किया जा सकता हैं।

कन्‍ट्रोल+डब्‍ल्‍यू का प्रयोग

इस शार्टकट की के प्रयोग से आप जिस भी प्रोग्राम पर कार्य रहे होंगे, वह तुरंत ही बंद हो जायेगा। जैसे कि आप किसी वर्ड के फाईल पर काम कर चुकें हो और उसे बंद करना चाहते तो आपको माउस से एक्‍स के निशान पर क्लिक करने की जरूरत नहीं है। सिर्फ कन्‍ट्रोल के साथ डब्‍ल्‍यू को प्रेस करें। तुरन्‍त ही वह बंद हो जायेगा। इस शार्टकट का प्रयोग क्रोम के साथ-साथ अन्‍य ब्राउजर को भी बंद करने के लिए भी किया जा सकता है।

आल्‍ट + एफ 4 फंक्‍शन की का प्रयोग

जब  आप किसी प्रोग्राम या साफ्टवेयर को बंद करना चाहे तो सीधे आल्‍ट के साथ एफ4 फंक्‍शन की को एक साथ प्रेस करें। इस शार्टकट के प्रयोग से जिस भी प्रोग्राम पर आप कम कर रहे होंगे, वह प्रोग्राम तुरन्‍त ही बंद हो जायेगा।

शिफ्ट+कन्‍ट्रोल+टी का प्रयोग

यदि आप किसी ब्राउजर के किसी विंडो (टैब) पर कम कर रहे हो और वह किसी प्रकार से कट (बंद) हो जाय तो आप तुरन्‍त ही शिफ्ट+कन्‍ट्रोल+टी शार्टकट का प्रयोग एक साथ करके उसे पुन: रिओपन कर सकते हैं। यह ट्रिक बहुत ही काम का है। इस शार्टकट का प्रयोग बार-बार करने पर आपके ब्राउजर पर बंद हुए सभी टैब पुन: रीओपन होते जायेंगे।

CTRL+Left Arrow का प्रयोग

जब आप किसी मैटर को टाईप कर रहे होते हैं और पीछे के शब्‍दों पर जाना चाहते हैं तो आपको कन्‍ट्रोल के साथ लेफ्ट एैरो का प्रयोग करना चाहिए। इसके प्रयोग से आपका कर्सर जल्‍दी-जल्‍दी पिछे के शब्‍दों पर जाना शुरू कर देगा, जहां तक कि आप जाना चाहते हों।

CTRL+Right Arrow का प्रयोग

जिस तरह से आप CTRL+Left Arrow के प्रयोग से पिछे के शब्‍दों पर जाना शुरू कर देते हैं, उसी प्रकार CTRL+Right Arrow का प्रयोग करके आप आगे के शब्‍दों पर भी जा सकते हैं। इन ट्रिक के प्रयोग से आपको माउस के द्वारा अलग से क्लिक करने की जरूरत नहीं होगी।

अल्‍ट+बैक स्‍पेस का प्रयोग

इस शार्टकट का प्रयोग डिलीट किये गये शब्‍दों को पुन- प्राप्‍त करने के लिए किया जाता है। यदि आप किसी मैटर को टाईप कर रहे है और कुछ शब्‍द डिलीट हा जाये तो आल्‍ट+बैक स्‍पेस के प्रयोग से डिलीट किये गये शब्‍दों की पुन: रिकवरी की जा सकती है।

कन्‍ट्रोल+बैक स्‍पेस का प्रयोग

इस शार्टकट के प्रयोग से आप टाईप किये गये शब्‍दों को बारी-बारी से डिलीट भी कर सकते है। लेकिन इस शार्टकट का प्रयोग आपको सावधानीपूर्वक करना चाहिए। क्‍योंकि टाईप किये गये सभी मैटर को इस शार्टकट के माध्‍यम से यदि डिलीट कर दिया जाय उसे पुन: प्राप्‍त करना काफी मुश्किल हो जाता है। इसलिए शब्‍दों को हटाने के लिए इस शार्टकट का प्रयोग ध्‍यान से करना चाहिए।

डबल क्लिक का प्रयोग

किसी शब्‍द को सेलेक्‍ट करने के लिए सिर्फ उस शब्‍द पर डबल क्लिक करना चाहिए। इससे वह शब्‍द सेलेक्‍ट हो जायेगा। इस ट्रिक का प्रयोग करके माउस द्वारा ड्रैग करके सेलेक्‍ट करने की प्रक्रिया से बचा जा सकता है। यह ट्रिक माइक्रोसाफ्ट वर्ड की फाईलों के साथ-साथ सभी प्रकार के ब्राउजर के पेज पर पूरी तरह से काम करता है।

ट्रिपल क्लिक का प्रयोग

एक पूरे पैराग्राफ को सेलेक्‍ट करने हेतु उस पैराग्राफ पर तीन बार माउस से क्लिक करें। वह पैराग्राफ आसानी से सेलेक्‍ट हो जायेगा। काफी आसान सा ट्रिक है। इसके प्रयोग द्वारा भी माउस द्वारा ड्रैग करके सेलेक्‍ट करने की प्रक्रिया से बचा जा सकता है। यह ट्रिक माइक्रोसाफ्ट वर्ड की फाईलों के साथ-साथ सभी प्रकार के ब्राउजर के पेज पर पूरी तरह से काम करता है।

Alt+Enter

इस की का प्रयोग आम तौर पर सेलेक्ट किये गये आईटम का प्रापर्टी चेक करने के लिए किया जाता है। सबसे पहले जिस भी फोल्डर⁄फाईल का प्रापर्टी चेक करना हो‚ उसे सेलेक्ट कर लें और फिर आल्ट के साथ इन्टर की को प्रेस करें। सेलेक्ट किये गये आईटम की प्रापर्टी ओपन हो जायेगा।

Main Point:

इस पोस्ट में 20 computer shortcut keys pdf उपलब्ध है। आप चाहे तों इन्हें डाउनलोड करके अपने कम्प्यूटर⁄मोबाईल में सुरक्षित करके रख सकते हैं। उपर बताये गये सभी शार्टक्ट्स आपके दैनिक कम्प्यूटर प्रयोग करते समय बहुत काम आने वाले हैं। 20 computer shortcut keys pdf पूरी तरह से फ्री है।


पोस्ट से संबन्धित किसी भी प्रकार के सुझाव⁄सलाह हेतु अथवा हमसे सम्पर्क करने हेतु कमेंट बाक्स में कमेंट करें।

Admin

Recent Posts

SOF NSO Answer Key 2024-25: Download SOF IEO and SOF IGKO Answer Keys

राष्ट्रीय विज्ञान ओलंपियाड (NSO) विज्ञान के प्रति जुनूनी युवा शिक्षार्थियों के लिए एक रोमांचक आयोजन…

1 month ago

JSSC CGL Admit Card 2024 Download

JSSC CGL Admit Card 2024 Download: झारखंड कर्मचारी चयन आयोग (JSSC) 2024 में संयुक्त स्नातक…

2 months ago

RSOS Result 2024: Check Your results Now

Rajasthan State Open School यानि (RSOS) RSOS Result 2024 जारी हो गया है। यदि आपने…

2 months ago

SSC CHSL Result 2024 – Download Tier 1 Merit List PDF Cutoff Marks

SSC CHSL (कर्मचारी चयन आयोग संयुक्त उच्चतर माध्यमिक स्तर) परीक्षा सरकारी नौकरी चाहने वालों के…

3 months ago

RRB NTPC Notification 2024

रेलवे भर्ती की तैयारी कर रहे अभ्‍यर्थियों के खुशखबरी यह है कि नयी भर्ती के…

3 months ago

Assam Direct Recruitment Exam (ADRE) 2024 – Download ADRE Admit Card

ADRE Admit Card 2024 आज जारी हो गया है। ऐसे उम्‍मीदवार जिन्‍होंंने पूर्व में असम…

3 months ago